November 12, 2024

प्रधानमंत्री मोदी सागर में संत रविदास मंदिर का भूमि-पूजन एवं समरसता यात्रा का समापन करेंगे: मुख्यमंत्री चौहान

0

कार्यक्रम गरिमापूर्ण और समरसतापूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो
मुख्यमंत्री चौहान ने की तैयारियों की समीक्षा

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार पुन: प्रदेश प्रवास पर सागर जिले में आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर 12 अगस्त को सागर में संत रविदास मंदिर एवं कला संग्रहालय का भूमि पूजन तथा समरसता यात्रा का समापन करेंगे। यह अद्भुत कार्यक्रम है। समरसता का महाकुंभ है। सागर में संत रविदास मंदिर एवं कला संग्रहालय लगभग 101 करोड़ रुप्ए की लागत से निर्मित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के सागर में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां समय पर और बेहतर ढंग से की जाएं।

मुख्यमंत्री चौहान आज निवास स्थित समत्व भवन में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सागर जिले के बड़तुमा में संत रविदास जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर रहे थे। बैठक में सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, संस्कृति मंत्री सुउषा ठाकुर, जनजातीय कार्य मंत्री सुमीना सिंह, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा तथा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि समरसता यात्रा का स्वागत और कार्यक्रमों को उत्साह पूर्ण आयोजित करने की तैयारियाँ बेहतर ढंग कर ली जाएं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि संतों की बैठक व्यवस्था अलग मंच पर की जाए। जनमानस तक कार्यक्रम की पहुँच के लिए बेहतर प्रचार -प्रसार किया जाए। समरसता यात्रा के समापन कार्यक्रम में लगभग सवा लाख अनुयायियों की उपस्थित होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *