September 23, 2024

वर्मी कम्पोस्ट का अधिक से अधिक उठाव करवाएं: कलेक्टर डॉ भुरे

0

रायपुर

कलेक्टर ने  कृषि, उद्यानिकी और मत्स्य की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट के अधिक से अधिक उठाव करवाने कहा। साथ ही अधिक से अधिक किसान फसल बीमा योजना के दायरे में लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का अधिक से अधिक लाभ देने को कहा। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड के प्रकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि बीज में 134 नमूनें लिए गए, जिसमें से 2 नमूने, कीटनाशक में 62 सैंपल लिए गए जिनमें केवल 2 नमूने फेल हुए। इसी प्रकार उर्वरक में 170 सैंपल दिए गए जिनमें 59 की रिपोर्ट आई है, इसमें अभी तक कोई भी अमानक नही पाया गया है। इसी तरह 170 केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिन केन्द्रों में कमी पाई गई उनको नोटिस जारी दिया गया है। उद्यानिकि विभाग की समीक्षा के उपरान्त कलेक्टर ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद के अर्न्तगत पपीता को जिले में बढावा दें और अन्य उत्पाद बनाकर मार्केटिंग की व्यवस्था करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अबिनाश मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *