November 25, 2024

WI में भारत ने बना डाले वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, PAK से निकला दो कदम आगे

0

त्रिनिडाड

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। भारत ने तीसरा और निर्णायक मैच 200 रनों के बड़े अंतर से जीता और कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बना डाले। रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में एक बार फिर मौका दिया और इस बार उसके हाथ निराशा नहीं लगी। दरअसल भारत ने इस सीरीज में पहले मैच से ही एक्सपेरिमेंट किए हैं और दूसरे मैच से ही विराट और रोहित को आराम दिया गया था।

दूसरा मैच टीम इंडिया ने गंवा दिया था, लेकिन बावजूद इसके तीसरे वनडे में रोहित और विराट की वापसी नहीं हुई। दूसरे वनडे में भारतीय बैटिंग बुरी तरह फेल हुई थी, लेकिन तीसरे वनडे में सभी ने बढ़िया प्रदर्शन किया। ईशान किशन, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन के बल्ले से पचासा निकले और टीम इंडिया ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 351 रन बना डाले। जवाब में कैरेबियाई टीम महज 151 रनों पर सिमट गई। अब ऐसे मैच में रिकॉर्ड की भरमार तो लगनी ही थी।

 

मैच त्रिनिडाड के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह किसी भी टीम की रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत थी। भारत ने इंग्लैंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, जिसने 2007 में वेस्टइंडीज को वनडे में 186 रनों से हराया था। वहीं 2008 में वेस्टइंडीज को होम ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 169 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह से वेस्टइंडीज में टीम इंडिया ने अब नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ ओवरऑल यह टीम इंडिया की रनों की मामले में दूसरी सबसे बड़ी जीत थी। 2018 में भारत ने मुंबई में वेस्टइंडीज को 224 रनों से पीटा था। इसके अलावा वनडे इंटरनेशनल में किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा द्विपक्षीय सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पहले ही भारत के खिलाफ था, लेकिन वह इस मामले में अब पाकिस्तान से दो कदम आगे हो गया है।

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 13 वनडे इंटरनेशनल सीरीज जीती हैं, वहीं पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 11 वनडे इंटरनेशनल सीरीज जीती हैं। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10 सीरीज जीती है, वहीं भारत ने श्रीलंका को लगातार 10 वनडे सीरीज में हराया हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *