प्रदेश में क्षेत्रीय दल गठबंधन बनाकर सौ सीटों पर विस चुनाव लडऩे की तैयारी में
भोपाल
विधानसभा चुनाव के लिए जहां बड़ी पार्टियां पूरी ताकत से जुटी हैं, वहीं प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में एक जैसी विचारधारा वाले छोटे-छोटे दल गठबंधन बनाकर मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। वे प्रदेश में अपने लिए मजबूत स्थिति वाली लगभग 100 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं। इनके बीच बैठकों का दौर भी शुरु हो गया है। पिछले सप्ताह भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख के. चंद्रशेखर राय और आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के बीच गठबंधन को लेकर बैठक शुरु हो चुकी है।
राव की पार्टी का तेलंगाना और कर्नाटक में अच्छा प्रभाव है। जयस, भीम आर्मी, ओबीसी महासंघ, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, किसान संगठन, एकजुट होने की तैयारी कररहे हैं। जयस (जय युवा आदिवासी संगठन) का आदिवासी बहुत सीटों पर अच्छा प्रभाव है। ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग, आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार, भ्रष्टाचार आदि मुद्दों पर ये पार्टियां एक होर ही हैं। राष्ट्र समिति के प्रदेश समन्वयक बुद्धसेन पटेल ने कहा कि कई पार्टियों से बातचीत चल रही है। कुछ ने सहमति भी दे दी है। उधर इसी पार्टी के एक अन्य पदाधिकारी डॉ. आनंदराय ने कहा कि गठबंधन के लिए जल्द ही सभी दलों के प्रमुखों की बैठक होगी। इसमें लगभग 18 दल शामिल होंगे। गठबंधन बनने के बाद प्रदेश में इन पार्टियों की अलग-अलग स्थानों पर सभाएंं होंगी।