November 25, 2024

दो दिवसीय सीए स्टूडेंट नेशनल कांफ्रेंस 5 से, मुख्यमंत्री बघेल होंगे शामिल

0

रायपुर

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के रायपुर, भिलाई एवं बिलासपुर शाखा ने मिलकर स्टूडेंट्स नेशनल कांफ्रेंस का अयोजन 5 व 6 अगस्त को  दिनदयाल उपाधाय्य ऑडिटोरियम में करने जा रहा है। इस कांफ्रेंस में 6 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे, वहीं मुख्य वक्ता  एव विशिष्ठ अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रथम एक्टिंग मुख्य न्यायधीश एवं गुवाहाटी हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायधीश रहे रमेश गर्ग दोनो दिन उपस्थित रहेंगे। 1500 से ज्यादा छात्र के उपस्थित रहने की उम्मीद है और अभी तक 1300 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

रायपुर शाखा के अध्यक्ष रवि ग्वालानी, स्टूडेंट्स विंग की अध्यक्ष रश्मि भांगला, सचिव विकास गोलछा ने पत्रकारवार्ता में बताया कि 5 एवं 6 अगस्त को साइंस कॉलेज स्थित दिनदयाल उपाधाय्य ऑडिटोरियम में दो दिवसीय स्टूडेंट्स नेशनल कांफ्रेंस का अयोजन होने जा रहा है। जिसमें पेपर प्रेजेंटेशन देने पूरे देश भर से चयनित छात्र आएंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल उपस्थित होंगे एवं छात्रों को संबोधित करेंगे। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिकेत तलाती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजीत कुमार अग्रवाल भी कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि एव मुख्य वक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रथम एक्टिंग चीफ जस्टिस श्री रमेश गर्ग शिरकत करेंगे।

ऐसा पहली बार होगा कि प्रदेश के मुखिया एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रथम एक्टिंग चीफ जस्टिस एक साथ मंच साझा करेंगे। इस कांफ्रेंस में विजय सारदा पुणे, दयानिवास शर्मा हैदराबाद, मंगेश किनरे मुंबई, केमिशा सोनी इंदौर, अभय छाजेड़ भोपाल, किशोर बरडिया रायपुर, मनीषा बियानी रांची, रिद्धि जैन रायपुर, राहुल बत्रा भिलाई से बतौर वक्ता के रुप में उपस्थित रहेंगे। अयोजन में इनकम टैक्स, ऑडिट, अकाउंटिंग, नवीन उद्योग की स्थापना, जीएसटी, अंतरराष्ट्रीय अकाउंटिंग, कॉस्ट एवम फाइनेंस, फाइनेंशियल रिपोर्टिंग, आदि विषयों पर वक्ता एवम पेपर प्रेजेंटर्स अपनी बात रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *