November 25, 2024

कलेक्टर, एसपी एवं अधिकारी और बच्चों-बड़ों सबने मिलकर लगाई सद्भावना दौड़

0

गरियाबंद
स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व रविवार 14 अगस्त को जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित सद्भावना दौड़ में नगर के नागरिकों, स्कूली बच्चे, वॉलीबाल के प्रशिक्षणार्थी बच्चे और जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। हल्की बारिश के बीच कलेक्टर श्री प्रभात मलिक एवं पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर. ठाकुर ने रविवार सवेरे 7 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड में हरी झण्डी दिखाकर स्वंतत्रता दौड़ को रवाना किया। पुलिस परेड ग्राउण्ड से तिरंगा चौक तक आयोजित सद्भावना दौड़ में अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस के जवान और स्कूली बच्चे शामिल हुए।

सद्भावना दौड़ स्थल पर बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 14 अगस्त देश के विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के अवसर पर भारत का विभाजन विस्थापन और मजबूरी में पलायन की दर्दनाक कहानी जिसमें हर धर्म के लोगों को विस्थापित होना पड़ा था। इसकी स्टेंडी फ्लैक्स प्रदर्शनी लगाई गई थी। उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन कलेक्टर, एसपी सहित स्वतंतत्रा दौड़ में शामिल सभी अधिकारी-कर्मचारी और स्कूली बच्चों ने किया। इस असवर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चौरसिया, एसडीएम श्री विश्वदीप, जिला खेल अधिकारी श्री दीनु पटेल, एल.डी.एम श्री राकेश रंजन, पुलिस के जवान, श्री हरमेश चावड़ा, श्री हरिश ठक्कर, श्री भावेश सिन्हा और समस्त विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *