जिम्मेदार अधिकारी फोन तक नहीं उठाते छत्तीसगढ़ की राजधानी में शहरी क्षेत्र के कबीर नगर में बिजली गोल होने की समस्या प्रायः लगभग प्रति दिन होती है
आज रात 11.30 से कबीर नगर क्षेत्र में बिजली नहीं है l जिम्मेदार अधिकारी फोन तक नहीं उठाते छत्तीसगढ़ की राजधानी में शहरी क्षेत्र के कबीर नगर में बिजली गोल होने की समस्या प्रायः लगभग प्रति दिन होती है इस क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं | यह एक गंभीर समस्या है इस विषय मे पहले भी जानकारी दी गई है आज ना ही मौसम खराब है और न ही overload की समस्या है फिर भी आम जनता अंधेरे में |
सब स्टेशन में ट्रिप होने के कारण 1 घंटे तक पूरे क्षेत्र में बिजली बंद रहने के बाद भी विभाग को जानकारी नहीं मिल पाती कारण रात के समय कम मैनपावर का ड्यूटी पर रहना ऐसा इस क्षेत्र के एक जिम्मेदार अधिकारी का कहना है | राजधानी के सब स्टेशन में रात के समय ऐसी समस्या आम बात है | आउट सोर्स कर्मचारियों के भरोसे बिजली विभाग|