DTE ने इंजीनियरिंग कॉलेजों की सीटों का किया आवंटन, प्रथम राउंड में 23 हजार सीटों का अलॉटमेंट
भोपाल
तकनीकी शिक्षा विभाग (डीटीई) ने इंजीनियरिंग कॉलेजों की सीटों का आवंटन जारी कर दिया है। प्रथम राउंड में करीब 23 हजार सीटों का अलॉटमेंट कर दिया गया है। इसमें सबसे ज्यादा सीएसई में आठ हजार 424 सीटें आवंटित की गई हैं। विद्यार्थी आठ अगस्त तक आवंटित कॉलेजों में फीस जमा करना होगा। इस दौरान विद्यार्थी अपग्रेडेशन भी कर सकते हैं।
प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों की 66 हजार 252 सीटों पर विभाग को प्रवेश देना है। प्रथम राउंड में 28 हजार 496 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन और 24 हजार 794 ने च्वॉइस फिलिंग की थी। विभाग ने 22 हजार 992 सीटों का अलॉटमेंट जारी किया है। पहले दिन सवा हजार विद्यार्थियों ने फीस जमा कर प्रवेश ले लिया है।
विद्यार्थियों को मेरिट के अनुरूप अपनी पसंद की ब्रांच या कॉलेज नहीं मिला है, तो वह अपग्रेडेशन का विकल्प चुन सकते हैं। उन्हें आठ अगस्त तक अपनी नई च्वॉइस लॉक करानी होगी। इंजीनियरिंग कॉलेजों में सबसे ज्यादा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (सीएसई) की आठ हजार 424 सीटों पर अलॉटमेंट जारी किया है। सिविल व मैकेनिकल में 1056-1066, सीएसई की आईटी व डाटा साइंस में 435-1191 विद्यार्थियों में सीटें आवंटित की गई हैं। वहीं, साइबर सिक्योरिटी 355 विद्यार्थियों को सीटें आवंटित की गई हैं।
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में 18 हजार सीटों पर होना है प्रवेश
इंजीनियरिंग कॉलेजों में एग्रीकल्चरल, एग्रीकल्चर और एग्री इंजीनियरिंग जैसे नयी ब्रांचों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट्स, इंटरनेट आॅफ थिंग्स, डेटा साइंस विद्यार्थियों पर ज्यादा असर नहीं दिखा सकी हैं। विद्यार्थी सिर्फ कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (सीएसई) में रुचि रखा रहे हैं। सीएसई की 18 हजार सीटों पर प्रवेश लेने सबसे ज्यादा एक लाख 95 हजार च्वॉइस फिलिंग हुई थीं, लेकिन विभाग ने आठ हजार 424 विद्यार्थियों को सीटें आवंटित की हैं। क्योंकि विभाग के पास विद्यार्थियों को देने लिए चयनित किए कॉलेजों में सीटें ही नहीं बची थीं। सीएसई के साथ विद्यार्थी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रोबोटिक्स एंड मैक्ट्रॉनिक्स, डाटा साइंस, इलेक्ट्रिकल इंटरनेट आॅफ थिंग्स, माइनिंग एंड मिनरल प्रोसेसिंग भी पढ़ सकेंगे। इसमें उन्हें सीएसई की तरह नौकरी के अवसर मिलेंगे।