September 25, 2024

जिला स्वीप नोडल अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

0

भोपाल

आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवम प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में जिला स्वीप नोडल अधिकारियों को विधानसभा निर्वाचन-2023 की तैयारियों को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश राजेश कुमार कौल द्वारा शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण में सभी 52 जिलों के जिला स्वीप नोडल अधिकारी शामिल हुए। सभी ने मतदाता जागरूकता से संबंधित तैयारी को लेकर भारत निर्वाचन आयोग से आए प्रतिनिधि मंडल के सामने अपना-अपना प्रजेंटेशन दिया। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि मंडल ने स्वीप गतिविधि (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) की तैयारियों की समीक्षा की। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की वरिष्ठ सलाहकार श्रीमती साधना राउत, अवर सचिव लवकुश यादव, स्वीप सलाहकार आरके सिंह, अनुभाग अधिकारी राहुल कुमार, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश मनोज खत्री, बसंत कुर्रे, उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद शुक्ला, राजेश यादव उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *