आजादी का अमृत महोत्सव : खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने निकाली रैली
रायपुर
राज्य कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, रायपुर से आयोग के मुख्यालय, मुम्बई के द्वारा दिये गये निदेर्शानुसार हम 15 अगस्त के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। जिसमें हर घर तिरंगा अभियान के तहत खादी और ग्रामोद्योग आयोग, रायपुर के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी शनिवार को बस स्टैण्ड एवं रेलवे स्टेशन में जाकर हर घर तिरंगा का संदेश दिया एवं खादी और ग्रामोद्योग आयोग की विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी बतायी गयी। इसके अलावा आज तिरंगा यात्रा निकाली गयी जिसमें कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
तिरंगा यात्रा कार्यालय परिसर, गॉंधी भवन, कंकालीपारा, रायपुर से होते हुए तात्यापारा चौक, आजाद चौक होते हुए वापस कार्यालय पहुुंची। इस अवसर पर राज्य निदेशक डॉ. अजय कुमार सिंह ने समसत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश आजादी का 75वां वर्षगॉंठ मना रहा है, जिसे अमृत महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में जिन-जिन लोगों ने अपना बलिदान दिया है, उनको याद किया जा रहा है एवं उनके बलिदान को याद करते हुए अपने देश को संजोए रखने का भी प्रयास किया जाए। इसके साथ ही आपको जो भी कार्यालय से संबंधित कार्य दिए जाते हैं उस कार्य को ईमानदारी से करें एवं जनता को योजनाओं का लाभ पहुंचाने में अपना योदान दें, यही स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी एवं देश का अमृत महोत्सव साकार हो पाएगा।