September 25, 2024

गाजियाबाद की कांवड़िया से रुड़की में हैवानियत, मदद के बहाने बंधक बनाकर गैंगरेप; सड़क किनारे बेहोश मिली

0

गाजियाबाद
गाजियाबाद से कांवड़ लेने गई एक महिला को रुड़की में बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया। गश्त के दौरान पुलिस को महिला बेहोशी की हालत में सड़क किनारे मिली। पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात को गश्त के दौरान डॉक्टर भटनागर गली के पास एक महिला बेहोशी की हालत में रोड किनारे मिली। वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थी। महिला को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार को उसकी हालत सामान्य होने के बाद महिला ने पुलिस को बताया कि एक युवक मदद के बहाने बाइक पर बैठाकर उसे अपने साथ कमरे पर ले गया। यहां बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया।

पीड़िता की निगरानी के लिए एक महिला सब इंस्पेक्टर समेत अन्य दो महिला पुलिस की ड्यूटी अस्पताल में लगाई गई है। महिला ने खुद को गाजियाबाद निवासी बताया है। महिला ने पुलिस को एक आरोपी का नाम बताया है, जिसकी पुलिस तलाश की जा रही है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि महिला ने बयान में गैंगरेप की बात कही है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। उसके परिवारजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। स्थिति सामान्य होने पर महिला से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली जाएगी।

बजरंग दल कार्यकर्ता पहुंचे अस्पताल
शनिवार को जैसे ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को इस बारे में पता चला तो वह अस्पताल पहुंच गए और पुलिस से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। कुछ कार्यकर्ता गंगनहर कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर बीएल भारती ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

मोबाइल और छह हजार रुपये भी छीने
महिला ने पुलिस को बताया कि कांवड़ मेले में वह हरिद्वार से जल लेकर गाजियाबाद जा रही थी। रुड़की के बोट क्लब के पास वह एक शिविर में रुकी थी। मोबाइल चार्ज कराने के लिए वह इधर-उधर घूम रही थी। उसी समय उसे एक युवक उसे मिला। वह मोबाइल चार्ज कराने के बहाने उसे अपने कमरे में ले गया और वहां बंधक बनाकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर उससे गैंगरेप किया। आरोप है कि महिला का मोबाइल फोन और उसके पास मौजूद छह हजार रुपये भी छीन लिए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *