माशिमं: फिर से जारी होगा तिमाही छमाही और प्री-बोर्ड का शेड्यूल
भोपाल
माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की जाएंगी। ऐसे में स्कूलों में तिमाही, छमाही और प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी तय समय से एक माह पहले ही संपन्न करानी होंगी। हर साल फरवरी में प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू की जाती हैं, लेकिन इस बार ये जनवरी में हो सकती हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार इस साल तिमाही शैक्षणिक परीक्षा 12 से 22 सितंबर, छमाही परीक्षा छह से 15 दिसबंर तक और प्री-बोर्ड एक से 14 फरवरी तक आयोजित करने का उल्लेख है। अब डीपीआई फिर से तिमाही, छमाही व प्री-बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख घोषित करेगा।
पहला पेपर 5 फरवरी को और 28 फरवरी को आखिरी
हिन्दी के पेपर से शुरू होगी 10वीं-12 की परीक्षा – 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का पहला पेपर 5 फरवरी को हिन्दी का रहेगा, 7 फरवरी उर्दू, 9 को संस्कृत, 13 को गणित, 15 को भाषा, 19 को अंग्रेजी, 26 को सामाजिक विज्ञान एवं 28 फरवरी को आखिरी पेपर रहेगा। 12 वीं कक्षा की परीक्षा भी 6 फरवरी को हिन्दी के पेपर के साथ शुरू होगी। 8 फरवरी को अंग्रेजी का पेपर रहेगा, 10 फरवरी को ड्राइंग एवं डिजाइनिंग, 12 फरवरी को फिजिक्स एवं अर्थशास्त्र, 13 फरवरी को मनोविज्ञान, 15 को बायोटेक्नालॉजी, 16 को बायोलॉजी, 17 को इंन्फॉरमेटिक प्रेक्टिसेस, 20 को संस्कृत, 21 को केमिस्ट्री, इतिहास, 23 को समाज शास्त्र, 27 को मैथमेटिक्स, 28 को एनएसओएफ, 29 को राजनीति शास्त्र का पेपर रहेगा और दो मार्च को भूगोल, चार मार्च को कृषि होमसाइंस एवं पांच मार्च को आखिरी पेपर उर्दू का रहेगा।
कल उपस्थित होकर मेनिट में स्टूडेंट्स बदलेंगे ब्रांच
मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मेनिट) ने बैच-2022 के स्टूडेंट्स के लिए ब्रांच परिवर्तन करने का नोटिस जारी किया है। इंस्टीट्यूट ने बीटेक की खाली सीट का मैट्रिक्स जारी किया है। होम स्टेट कोटा और अदर स्टेट कोटा के अनुसार खाली सीट के अनुसार स्टूडेंट्स को ब्रांच परिवर्तन के लिए तय समय में आवेदन करने वाले विद्यार्थी कल मेनिट में उपस्थित होकर ब्रांच बदल सकेंगे। स्टूडेंट्स कक्षा 12वीं और फर्स्ट व सेकंड सेमेस्टर की मार्कशीट के साथ आवेदन करना होगा।
छात्रों को कल सुबह 10 बजे उपस्थित होना होगा। यदि छात्र इस दौरान उपस्थित नहीं होते हैं तो उनकी ब्रांच परिवर्तित नहीं हो सकेगी। मेनिट से एमसीए के छात्रों की सात अगस्त से क्लासेस शुरू करने के लिए नोटिस जारी किया है।