November 27, 2024

चुनाव के पहले मैहर-मुलताई जिले हो सकते हैं घोषित

0

भोपाल
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले दो और नए जिले घोषित हो सकते हैं। इसको लेकर राजनीतिक गलियारों के साथ प्रशासनिक हल्कों में भी चर्चा तेज है। ये नए जिले मैहर और मुलताई-पांढुर्णा हो सकते हैं। सीएम इस साल मऊगंज और नागदा दो नए जिलों की घोषणा कर चुके हैं। मैहर का नाम परिवहन विभाग की वेबसाइट में जिले के रूप में दर्ज हो गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छिंदवाड़ा और बैतूल जिलों में प्रवास के दौरान मुलताई और पांढुर्णा को मिलाकर नया जिला घोषित करने की संभावना है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार शासन ने छिंदवाड़ा और बैतूल जिलों में शामिल दोनों ही तहसीलों को लेकर जानकारी मांगी है। पिछले माह सीएम के दौरे के समय इसकी घोषणा के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन मुख्यमंत्री का दौरा टल गया था। अब जबकि सीएम जनदर्शन और रोड शो के लिए जिलों में पहुंच रहे हैं तो एक बार फिर यहां नए जिले के गठन को लेकर चर्चा है।

माना जा रहा है कि छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ की ताकत कमजोर करने के लिए बीजेपी इन दोनों ही तहसीलों को मिलाकर नया जिला बनाने की पक्षधर है ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। दूसरी ओर मैहर को लेकर भी इसी तरह की स्थिति है। मैहर को मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ ने तीन साल पहले जिला घोषित किया था लेकिन प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी नहीं होने से मैहर जिला नहीं बन पाया। विधायक नारायण त्रिपाठी तब से लगातार मैहर को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन स्थानीय भाजपाई त्रिपाठी को इसका क्रेडिट नहीं लेने देना चाहते। इसलिए घोषणा टल रही है पर मैहर का नाम परिवहन विभाग की वेबसाइट में शामिल किए जाने और जिले का कोड 73 आवंटित बताने से मैहर के जिला घोषित होने की संभावना बढ़ गई है। अगर ये दो नए जिले घोषित हुए तो प्रदेश में जिलों की संख्या बढ़कर 56 हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *