शिवसेना कार्यकतार्ओं सहित 700 से अधिक युवाओं ने किया भाजपा प्रवेश
रायपुर
शिवसेना के जिला महासचिव रायपुर, जिला सचिव रायपुर, जिला उपाध्यक्ष रायपुर, अध्यक्ष धरसीवां विधानसभा, अध्यक्ष खरोरा ब्लॉक सहित 700 से अधिक युवाओं ने रविवार को भाजपा का दामन थामा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव ने उन्हें सदस्यता दिलाई।
इस अवसर पर सांसद सुनील सोनी,भाजपा जिलाध्यक्ष जयंती पटेल,रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष टंकराम वर्मा, पूर्व विधायक नंदे साहू ,देवजी भाई पटेल, वैभव बैस सहित बड़ी संख्या में युवा माजूद रहे। शिवसेना से भाजपा प्रवेश करने वाला में राहुल सोनवानी जिला महासचिव रायपुर,चंद्रकांत वर्मा, जिला सचिव रायपुर, प्रमोद दुबे जिला उपाध्यक्ष रायपुर, त्रिलोकी नाथ यादव सह जिला सचिव रायपुर, आनंद साहू अध्यक्ष धरसीवां विधानसभा, खीलेश बंजारे अध्यक्ष खरोरा ब्लॉक, तामेश्वर मरकाम उपाध्यक्ष खरोरा ब्लॉक, खूबचंद मरकाम सचिव खरोरा ब्लॉक सहित सैकड़ों कार्यकतार्ओं के साथ ही गैर राजनीतिक युवाओं के भी बड़ी संख्या में भाजपा प्रवेश किया।
भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने भाजपा प्रवेश किया। इन युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की राष्ट्रवादी, विकासवादी नीतियों से जुड?े के लिए उत्साह दिखाया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि भाजपा ही देश और छत्तीसगढ़ को कुशल, सक्षम और बेदाग नेतृत्व देकर आगे बढ़ा सकती है। भूपेश बघेल ने युवाओं को धोखा दिया है। छत्तीसगढ़ के युवा कांग्रेस की धोखेबाजी से खफा हैं और युवाओं को भाजपा पर भरोसा है। पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए युवाओं को झूठे सपने दिखाए।सब्जबाग दिखाकर छलने वालों को दिन में तारे दिखाने छत्तीसगढ़ के युवा तैयार हैं। कांग्रेस की सरकार निर्वस्त्र हो गई है क्योंकि इसके राज में हमारे युवाओं के निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन करना पड़ा। कांग्रेस ने युवाओं को सिर्फ धोखा दिया है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू ने कहा कि अब ज्यादा दिन बाकी नहीं हैं। छत्तीसगढ़ के युवाओं को ठगने वाले की खैर नहीं है। छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य पर लगा ग्रहण हटने वाला है। तीन महीने बाद छत्तीसगढ़ की युवा पीढ़ी के सुनहरे भविष्य के रास्ते खुल जाएंगे। उन्होंने कहा कि ठगेस सरकार अपने बोझ से धंसकने वाली है। युवा शक्ति इसे एक धक्का और मार दे।
भाजपा के नवप्रवेशी कार्यकतार्ओं ने कहा कि युवाओं ने कांग्रेस के छलावे में आकर एक बार कांग्रेस को अवसर दिया लेकिन कांग्रेस की भ्रष्ट भूपेश सरकार ने युवा पीढ़ी के साथ धोखेबाजी करके युवाओं के भविष्य के साथ भी भ्रष्टाचार करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी। भाजपा ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया और 15 साल में इसे देश के विकसित राज्यों की कतार में खड़ा किया।