जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता रथ का शुभारंभ
जबलपुर
जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर डॉक्टर सलोनी सीडाना के कुशल मार्गदर्शन में आज विकासखंड निवास में एसडीएम मो0 शाहिद खान, तहसीलदार एस एल मरावी, नायब तहसीलदार अतुल सोनी के द्वारा मतदाता जागरूकता रथ का शुभारंभ किया गया मतदाता जागरूकता रथ में निवास बीआरसी सुनील दुबे ,Beejadandi बीआरसी मनोज चंदेल ,वरिष्ठ अध्यापक पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, जन शिक्षक संतोष वर्मन ,शिक्षक अर्जुन सरोते, काशीराम मरावी आदि के द्वारा प्रचार प्रसार किया गया सर्वप्रथम मतदाता जागरूकता रथ तहसील प्रांगण से रवाना होकर बस स्टैंड निवास पहुंचा जहां पर ईवीएम ,वीवीपैट एवं सीयू अर्थात कंट्रोल यूनिट के द्वारा लोगों को वोट डालने हेतु प्रेरित किया गया भोपाल से आए जागरूकता रथ के द्वारा लोगों को मतदान करने जाने हेतु प्रेरित किया गया .
बस बस स्टैंड निवास में काफी उत्साह के साथ लोगों ने मॉक पोल में हिस्सा लिया तथा वोटिंग कर जागरूकता रथ के द्वारा किए जा रहे प्रचार प्रसार की सराहना की इसके बाद जागरूकता रथ ग्राम हरिसिंगौरी पहुंचा जहां पर ग्रामीणों के साथ ईवीएम वीवीपट एवं कंट्रोल यूनिट के द्वारा वोटिंग कैसे करना है समझाया गया गांव में महिलाओं एवं पुरुषों ने वोट कैसे डालना है बीवी पेट में कैसे पर्चा देखना है यह समझा. नवयुवक जो पहली बार वोटिंग करने जा रहे हैं उनके द्वारा भी मतदाता जागरूकता अभियान में वोट डालकर प्रचार प्रसार में सहयोग किया गया मतदाता जागरूकता रथ 31 जुलाई तक विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार करता रहेगा इस अखबार के माध्यम से हम सभी अपील करते हैं कि अधिक से अधिक लोग उत्साह के साथ मतदान करने जाएं और गांव गांव पहुंच रहे मतदाता जागरूकता रथ ईवीएम वीवीपट और कंट्रोल के माध्यम से वोटिंग की प्रक्रिया को समझें ।