प्रदेश में अब 15 अगस्त के बाद होगी तेज बारिश, दिन में बढ़ेगा तापमान
भोपाल
मध्यप्रदेश में नया सिस्टम एक्टिव नहीं होने से अगले एक सप्ताह तक तेज बारिश का दौर थम जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेशभर में बारिश में कमी आएगी। इससे दिन का तापमान बढ़ जाएगा। अब 15 अगस्त के बाद ही सिस्टम एक्टिव होगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पूर्वी हिस्से में लो प्रेशर एरिया और ट्रफ लाइन एक्टिव रही। गुजरात के ऊपर चक्रवाती घेरा भी रहा। इन सिस्टम के आगे बढ़ने के बाद बारिश में अब कमी आने लगेगी। हालांकि, पहले हो चुकी बारिश से प्रदेश की ज्यादातर छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं।
मध्यप्रदेश में कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे
प्रदेशभर में बारिश का दौर थमेगा। पूर्वी मध्यप्रदेश में हल्की बारिश हो सकता है। पश्चिमी मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग में मौसम खुला रहेगा।
5 बड़े शहरों में मौसम का हाल
- भोपाल: मौसम खुला रहेगा। बारिश के आसार नहीं हैं। संभाग में भी ऐसा ही मौसम रहेगा।
- इंदौर: गर्मी और उमस का असर रह सकता है। बारिश की एक्टिविटी नहीं रहेगी।
- ग्वालियर: बारिश होने का अनुमान नहीं है। संभाग में भी ऐसी ही तस्वीर रहेगी।
- जबलपुर: हल्की बारिश हो सकती है। दिन का तापमान बढ़ेगा।
- उज्जैन: बारिश का अलर्ट नहीं है। मौसम खुला रहेगा। उमस का असर बना रहेगा।