November 28, 2024

नूंह साम्प्रदायिक हिंसा : राजस्थान पुलिस भी करेगी ना’पाक’ कनेक्शन की जांच, अलवर साइबर थाने को दिए आदेश

0

 राजस्थान

हरियाणा के साथ ही अब राजस्थान पुलिस भी नूंह हिंसा में पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच करेगी। इस बावत अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने रविवार को साइबर थाना को आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि साइबर थाना द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो की सत्यता की जांच जाएगी। इसके लिए संबंधित सोशल मीडिया कंपनियों के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है। हालांकि, हिंसा संबंधित वीडियो पोस्ट करने वाले युवक के शनिवार दोपहर ही अधिकांश सोशल मीडिया अकाउंट सस्पेंड कर दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, वीडियो पोस्ट करने संबंधित हरियाणा पुलिस व राजस्थान पुलिस की अब तक की जांच में पाकिस्तानी यूट्यूबर जीशान मुश्ताक के बारे में पता चला है। उसने भड़काऊ वीडियो पोस्ट किया। उसने अहसान मेवाती पाकिस्तानी के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट बना रखा था। यूजर ने सोशल मीडिया पर अपना लोकेशन राजस्थान का अलवर बताया था। बताया जा रहा है कि वह वह पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर से वीडियो पोस्ट कर रहा था। उसने पाकिस्तान एजुकेशन एवं रिसर्च नेटवर्क (पीईआरएन) के जरिए वीडियो अपलोड किए।

इस सेंट्रलाइज्ड नेटवर्क से पाकिस्तान के एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस को इंटरनेट दिया जाता है। यह पाकिस्तान सरकार का ही हिस्सा है। बताया जा रहा है कि वीडियो को अब तक करीब दो लाख लोगों ने देखा है।

इसके यूट्यूब चैनल पर 273 वीडियो पोस्ट किए गए हैं। इसके करीब आठ हजार फॉलोअर्स हैं। 31 जुलाई को वीडियो पोस्ट करने के दौरान 24 घंटे में ही एक लाख लोगों ने इसे देखा है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि अलवर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *