November 27, 2024

झारखण्ड में कल से 26 हजार सरकारी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन jssc.nic.in पर

0

रांची

झारखण्ड सरकारी शिक्षक भर्ती को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट। झारखण्ड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) विभाग के अंतर्गत तमाम शासकीय विद्यालयों में असिस्टेंट टीचर व टीजीटी के 26 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएसी) कल यानी मंगलवार, 8 अगस्त 2023 से शुरू की जानी है। इससे पहले आयोग ने 20 जुलाई को इस भर्ती की अधिसूचना (सं.13/2013) जारी की थी, जिसके अनुसार इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) और गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा भाषा विषयों के लिए स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) शिक्षक के कुल 26,001 पदों पर भर्ती जानी है।

JSSC JTPTCCE 2023: कहां और कैसे करें आवेदन?

जेएसएससी द्वारा 26 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन के लिए झारखण्ड प्रशिक्षित शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JSSC JTPTCCE) 2023 का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, jssc.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 7 सितंबर 2023 निर्धारित की गई है।

JSSC JTPTCCE 2023: कौन कर सकता है आवेदन?

JSSC JTPTCCE अधिसूचना के अनुसार प्राइमरी स्तर (कक्षा 1 से 5) के लिए उम्मीदवारों को 10+2 और अपर प्राइमरी (कक्षा 6 से 8) के लिए स्नातक होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों झारखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) में उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु निर्धारित कट-ऑफ डेट पर 21 वर्ष से कम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *