12 बजे शुरू होगी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा, विपक्ष की शुरुआत करेंगे राहुल गांधी
नई दिल्ली
मणिपुर मुद्दा, दिल्ली सेवा बिल समेत कई मुद्दों के चलते संसद का मॉनसून सत्र अब तक हंगामेदार रहा। अब मंगलवार से इस हंगामे के और बढ़ने के आसार हैं। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है। 8 अगस्त से इसपर चर्चा शुरू होनी है, जो 10 अगस्त तक जारी रहेगी। अब इन तीन दिनों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम दिन जवाब दे सकते हैं। अविश्वास प्रस्ताव से जुड़े ताजा अपडेट्स के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
6 महीने बाद संसद में बोलेंगे राहुल गांधी, भाजपा भी तैयार
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लोकसभा में एंट्री के बाद कांग्रेस के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। मंगलवार को वह चर्चा की भी शुरुआत कर सकते हैं। खास बात है कि वह 6 महीने बाद संसद में अपनी बात रखने जा रहे हैं। एक ओर जहां कांग्रेस की तरफ से गौरव गोगोई, मनीष तिवारी और दीपक बैज बोलंगे। वहीं, भाजपा का पक्ष रखने की शुरुआत निशिकांत दुबे करेंगे।
12 बजे शुरू होगी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा
12 बजे से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत होगी। एक ओर जहां विपक्ष लगातार सरकार के खिलाफ मणिपुर, अडानी समेत कई मुद्दों पर रणनीति तैयार कर रहा है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी भी सांसदों की फौज के साथ तैयार है। खबर है कि भाजपा की ओर से कुछ केंद्रीय मंत्रियों समेत 20 सांसद बोलेंगे। कहा जा रहा है कि विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बयान देने की मांग कर रहा है और इसी के चलते अविश्वास प्रस्ताव का दांव चलने का फैसला किया है।