पीसीएस ज्योति मौर्य से कैमरे के सामने होगी पूछताछ, पति आलोक ने हर महीने 5 लाख कमाई का लगाया है आरोप
लखनऊ
पति आलोक मौर्य द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के खिलाफ जांच तेज हो गई है। जांच टीम अब ज्योति से पूछताछ की तैयारी में है। ज्योति से उनकी प्रॉपर्टी, गाड़ी और बैंक खातों की जानकारी भी मांगी गई है। बताया जा रहा है कि ज्योति से पूछताछ कैमरे के सामने की जाएगी। पीसीएस बन जाने के बाद होमगार्ड कमांडेंट से अफेयर और पति को तलाक देने की कोशिश को लेकर चर्चा में आईं ज्योति मौर्य की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पति आलोक मौर्य ने ज्योति पर ऊपरी कमाई का आरोप लगाया था जिसकी जांच कर रही टीम ने अब नोटिस जारी कर ज्योति की सम्पत्ति का पूरा ब्यौरा मांगा है। सूत्रों के मुताबिक ज्योति से उनकी प्रॉपर्टी, गाड़ी और बैंक खातों की जानकारी मांगी गई है। इसके साथ ही जांच कमेटी ज्योति से जल्द ही पूछताछ करने वाली है। बताया जा रहा है ज्योति से यह पूछताछ कैमरे के सामने होगी।
बता दें कि ज्योति मौर्य पर उनके पति आलोक मौर्य ने आरोप लगाया था कि उन्होंने पद का दुरुपयोग कर अलग-अलग तरीकों से अवैध लेनदेन किए हैं। ऐसे अर्जित किए गए धन को कई सेक्टरों में निवेश किया गया है। कई मकान, प्लॉट और फ्लैट लिए गए हैं। आलोक ने अपने आरोपों के सपोर्ट में कई सबूत भी पेश किए हैं। उन्होंने एक डायरी के कुछ पन्ने जांच कमेटी को सौंपे हैा जिनमें कथित तौर पर ज्योति के लेनदेन का उल्लेख है। मिली जानकारी के अनुसार अब जांच कमेटी ज्योति मौर्य को पूछताछ के लिए नोटिस जारी करने वाली है। ज्योति 2019 से 2021 के बीच कौशांबी में तैनात रही हैं। बताया जा रहा है कि आलोक ने जिस डायरी के पन्ने सामने रखे हैं वो इसी दौरान की है। आरोप है कि डायरी में ज्योति के अवैध लेन-देन का हिसाब है। इसे लेकर एक महीने में पांच लाख रुपए से अधिक की कमाई की जानकारी का दावा किया गया है।
आलोक का भी बयान लेगी जांच टीम
ज्योति मौर्य के खिलाफ शिकायत के मामले में गठित जांच कमेटी ज्योति से पूछताछ के अलावा उनके पति आलोक मौर्य का भी बयान लेगी। चर्चा है कि आलोक ने जांच कमेटी को जो दस्तावेज सौंपे हैं उनमें 33 करोड़ से अधिक लेनदेन का ब्यौरा है। जांच कमेटी के अध्यक्ष ने पिछले दिनों बताया था कि आरोप लगाने वाले को प्रमाणपत्र देना होगा। इसी तरह आरोपित पक्ष को भी अपनी सफाई देनी होगी। इसके बाद कमेटी अपना निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारी आचरण नियमावली ही जांच का केंद्र है। इससे अलग कुछ भी नहीं। जांच जारी है। उन्होंने कहा कि जांच जब पूरी हो जाएगी तो इसकी जानकारी अफसरों को दी जाएगी।
2010 में हुई थी ज्योति-आलोक की शादी
वाराणसी की रहने वाली ज्योति मौर्य और बछवल के आलोक मौर्य की शादी साल-2010 में हुई थी। 2015 में उनकी जुड़वा बेटियां हुईं। ज्योति मौर्य ने 2016 में पीसीएस की परीक्षा पास की। आलोक का दावा है कि उन्होंने पत्नी को पढ़ाने के लिए कर्ज तक लिया था। तमाम तकलीफें सही थीं। पीसीएस अधिकारी बन जाने के कुछ समय बाद तक तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन ज्योति के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के सम्पर्क में आने के बाद आलोक का परिवारिक जीवन तबाह हो गया। ज्योति ने पति आलोक और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस भी दर्ज कराया है। इसके अलावा आलोक के खिलाफ एक और केस उनकी भाभी शुभ्रा मौर्य ने दर्ज करवाया है। शुभ्रा का आरोप है कि शादी के बाद उन्हें भी दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। उनके साथ ससुराल में मारपीट की जाती थी। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर शुभ्रा के दर्द बयां करने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।