खेलों में भाग ले रही महिलाएं बन रही अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा : गहलोत
जयपुर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के प्रति लोगों के भारी उत्साह पर खुशी जताते हुए कहा है कि राजस्थान में महिलाएं खेलों में जिस तरह से बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है वे अन्य राज्यों के लिए प्ररेणा बन रही है।
गहलोत ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर इन खेलों के तहत जोधपुर के कालीबेरी में आयोजित महिला कबड्डी मैच का वीडियो शेयर कर यह बात कही।
उन्होंने कहा कि जोधपुर का यह वीडियो राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक की सार्थकता दिखा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस बार गत पांच अगस्त से एक साथ शुरु हुए ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के लिए प्रदेशभर से 58 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया हैं जो एक कीर्तिमान है। इन खेलों में उम्र की कोई पाबंदी नहीं है, इसलिए इनमें बुजुर्ग भी भाग ले रहे हैं।