September 23, 2024

कक्षा 8 वीं के विद्यार्थी नेशनल मीन्स-कम मेरिट छात्रवृत्ति के लिए 8 सितम्बर तक करें आवेदन

0

रायपुर

राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति के लिए कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। यह छात्रवृत्ति भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, नई दिल्ली द्वारा दी जाएगी। इसके प्राप्ति के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित शासकीय अनुदान प्राप्त तथा स्थानीय निकाय विद्यालयों के कक्षा 8 वीं वर्तमान में अध्ययनरत विद्यार्थी 08 सितम्बर 2023 तक अपने विद्यालय के प्राचार्य एवं संस्था प्रमुख को आवेदन जमा कर सकते है। उपरोक्त परीक्षा की नियत तिथि 10 दिसम्बर 2023 है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस योजनांतर्गत लाभ प्राप्ति के लिए पात्रता की शर्तें तथा आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है – कक्षा 7 वीं में 55 प्रतिशत (अनुसुचित जाति एवं अनुसुचित जनजाति के लिए 5 प्रतिशत की छूट) अंक के साथ उत्तीर्ण, विद्यार्थी के पिता/पालक का समक्ष अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र, (वार्षिक आय 3 लाख 50 हजार से अधिक न हो), अनुसुचित जाति एवं अनुसुचित जनजाति विद्यार्थियों के लिए समक्ष अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र इत्यादि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *