November 28, 2024

मोमन बड़ोदिया में ऊर्जीकृत हुआ 50 एम.व्ही.ए. पावर ट्रांसफार्मर

0

शाजापुर जिले की विद्युत पारेषण व्यवस्था को मिली सुदृढ़ता

भोपाल

एम.पी. ट्रांसको (म.प्र. पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने शाजापुर जिले के 132 के.व्ही. सबस्टेशन मोमन बड़ोदिया में एक 50 एम.व्ही.ए. क्षमता का नया पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। मोमन बड़ोदिया क्षेत्र में कृषि व घरेलू उपभोक्ताओं की विद्युत की बढ़ती मांग के मद्देनजर एम.पी. ट्रांसको ने सबस्टेशन की क्षमता वृद्धि करते हुये 50 एम.व्ही.ए. क्षमता का पॉवर ट्रांसफार्मर ऊर्जित किया है। इस ट्रांसफार्मर के स्थापित हो जाने से मोमन बड़ोदिया सबस्टेशन की क्षमता बढ़कर 70 एम.व्ही.ए. हो गई है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस सफलता के लिये एम.पी. ट्रांसको के कार्मिकों को बधाई दी है।

लगभग 5 करोड़ 76 लाख रूपये की अनुमानित लागत से स्थापित इस ट्रांसफार्मर को इंदौर स्काडा सेंटर से रिमोट टेक्नालॉजी के माध्यम से ऊर्जीकृत करने में सफलता हासिल हुई है। अब शाजापुर जिले में मोमन बड़ोदिया, मोहाना, नागजीरी, मांड़ोदा, शादीपुर से जुडे विद्युत उपभोक्ताओं को फायदा पहुँचेगा। अब उन्हें उचित वोल्टेज पर गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति उपलब्ध रहेगी।

शाजापुर जिले में पहली बार रिमोट से हुआ ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत

एम.पी. ट्रांसको के कार्यपालन अभियंता निर्दोष केरकेट्टा ने बताया कि इंदौर से एच.एम.आई (हयूमन मशीन इंटरफेस) तकनीक का उपयोग करते हुये कम्प्यूटर का माउस क्लिक कर 124 किलोमीटर दूर मोहन बड़ोदिया में इस ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया गया। शाजापुर जिले में इस तकनीक का उपयोग पहली बार किया गया है।

77875 एम.व्ही.ए. हो गई है कुल स्थापित क्षमता

एम.पी. ट्रांसको की कुल स्थापित ट्रांसफारमेशन क्षमता बढ़कर अब 77875 एम.व्ही.ए. की हो गई है। इसमें 400 के.व्ही. में 11095 एम.व्ही.ए., 220 के.व्ही. में 32385 एम.व्ही.ए. तथा 132 के.व्ही. में 34485 एम.व्ही.ए. क्षमता विद्यमान है। एम.पी. ट्रांसको मध्यप्रदेश में अपने 414 अति उच्चदाब सबस्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है। इसमें 400 के.व्ही. के 14, 220 के.व्ही. के 88 तथा 132 के.व्ही. के 312 सबस्टेशन शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *