November 29, 2024

ईडी ने हरियाणा के विधायक गोपाल कांडा से जुड़े परिसरों पर मारा छापा

0

नई दिल्ली
 प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक धनशोधन मामले की जांच के तहत हरियाणा के विधायक गोपाल कांडा और अन्य के परिसरों पर बुधवार को छापे मारे। हरियाणा के गुरुग्राम, सिरसा और दिल्ली में आवासीय एवं व्यावसायिक परिसरों पर धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत छापेमारी की जा रही है।

हरियाणा लोकहित पार्टी के नेता कांडा (57) सिरसा से विधायक हैं। वह पूर्व में राज्य के गृह, उद्योग एवं नगर निकाय मंत्री के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं। दिल्ली की एक अदालत ने अब बंद हो चुकी कांडा की विमानन कंपनी एमडीएलआर की एयर होस्टेस गीतिका शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के हाई प्रोफाइल मामले में नेता को हाल में ही बरी किया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *