प्राइमरी शिक्षक नियुक्ति के फॉर्म अब 16 अगस्त से भरे जाएंगे, जेएसएससी ने जारी किया नोटिस
रांची
राज्य के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए निकला आवेदन अब 16 अगस्त से भरे जाएंगे। जेएसएससी ने देर शाम इसे लेकर नोटिस जारी किया। पूर्व में जारी सूचना के मुताबिक आठ अगस्त यानी मंगलवार से फॉर्म भरे जानें थे, लेकिन तकनीकी कारणों से ऐसा संभव नहीं हो सका। जिसके बाद जेएसएससी ने नोटिस जारी कर उम्मीदवारों को बताया कि अब 16 अगस्त से आवेदन भरे जाएंगे। आवेदन को इच्छुक उम्मीदवार मंगलवार को पूरे दिन आवेदन का लिंक तलाशते रहे।
ऐसा है नया शेड्यूल
जेएसएससी के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थी अब 15 सितंबर मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 17 सितंबर की आधी रात तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा। 19 सितंबर मध्य रात्रि तक फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड होगा। अभ्यर्थी भरे गए ऑनलाइन आवेदन में 21 से 23 सितंबर तक किसी प्रकार का संशोधन कर सकेंगे। इस परीक्षा के माध्यम से इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य एवं स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य की नियुक्ति होगी। कुल पदों में 50 प्रतिशत पद सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षक) के लिए आरक्षित किए गए हैं। शेष 50 प्रतिशत पदों पर सीधी नियुक्ति होगी।
इतनी है रिक्तियों की संख्या
क्लास एक से पांच के लिए इंटर प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के लिए 5469, गैर पारा के लिए 5531 पद हैं। कुल पदों की संख्या 11000 है। क्लास छह से आठ स्नातक प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के लिए 2470 पद हैं। गैर पारा के लिए 2538 पद हैं। कुल पदों की संख्या 5008 है। क्लास छह से आठ, भाषा के स्नातक प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के लिए 2463 और गैर पारा शिक्षकों के लिए 2528 पद हैं। इस श्रेणी में कुल पद 4991 है। सामाजिक अध्ययन के स्नातक प्रशिक्षित क्लास छह से आठ के पारा शिक्षकों के 2467, गैर पारा के लिए 2535 पद हैं। कुल पदों की संख्या 5002 है। इस तरह इस विज्ञापन के जरिए पारा शिक्षकों के लिए 12869, गैर पारा शिक्षकों के लिए 13132 पद हैं। कुल पदों की संख्या 26001 है।
इन विषयों का था विकल्प
अब तक हिंदी, अंग्रेजी, संताली, मुंडारी, हो, खड़िया, कुड़ुख (उरांव), कुरमाली, खोरठा, नागपुरी तथा पंचपरगनिया में से किसी एक विषय चुनने का विकल्प था। अब संस्कृत, उर्दू, उड़िया तथा बांग्ला भाषा को भी मौका मिलेगा। यह बदलाव झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के कहने पर दिया है। यह पेपर क्वालिफाइंग होगा। जिसमें 100 में 30 अंक लाना अनिवार्य होगा। इस पेपर के अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जुटेंगे।