मध्यप्रदेश में 5 दिन तक तेज बारिश के आसार नहीं
भोपाल
अगस्त का पहला सप्ताह मध्यप्रदेश में बारिश के लिहाज से ठीक रहा। पूर्वी के साथ पश्चिमी हिस्से में भी बादल जमकर बरसे। नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर समेत पूर्वी हिस्से के ज्यादातर जिलों में 3-4 दिन से कहीं अति भारी तो कहीं भारी बारिश हुई, लेकिन पिछले दो दिन से तेज बारिश का दौर थम गया है। ऐसा ही मौसम पूरे सप्ताह बना रहेगा।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कहीं भी तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि प्रदेश में अभी नया सिस्टम एक्टिव नहीं है। इस कारण तेज बारिश नहीं हो रही है। बूंदाबांदी होती रहेगी। नया सिस्टम एक्टिव होने के बाद ही प्रदेश में फिर से तेज बारिश शुरू होगी।