November 29, 2024

कब मिलेगी टमाटर सहित महंगी सब्जियों से राहत? RBI गवर्नर ने दिया जवाब

0

नई दिल्ली
देशभर की जनता महंगाई से परेशान है। टमाटर के दाम तो आसमान छू रहे, जहां देश के कुछ इलाकों में इसकी कीमतें 200-300 रुपये प्रति किलो हैं। इसके अलावा अन्य सब्जियां भी काफी महंगी हैं। इसको लेकर अब भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का बयान सामने आया है। दास ने कहा कि सब्जियों की कीमतों में जल्द कमी आने वाली है। सकल मुद्रास्फीति जून में बढ़ी। अब सब्जियों की कीमतों के कारण जुलाई और अगस्त में भी बढ़ने की उम्मीद है। आने वाले दिनों में सब्जियों और चावल की कीमतों के कारण सकल मुद्रास्फीति बढ़ेगी, लेकिन आने वाले महीनों में ये कम हो जाएगी।

RBI लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देंगे पीएम मोदीलोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देंगे पीएम मोदी उन्होंने ये भी कहा कि महंगी सब्जियों ने पॉलिसी मेकर्स की भी चिंता बढ़ा दी है, लेकिन जल्द ही उसमें राहत मिलेगी। वहीं आरबीआई गवर्नर ने वित्तवर्ष 2024 के लिए खुदरा महंगाई दर 5.4 फीसदी रहने का अनुमान जताया है, जबकि इससे पहले का अनुमान 5.1 फीसदी था।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *