September 29, 2024

हार्दिक के छक्के वाले विवाद पर हर्षा भोगले और एबी डिविलियर्स ने दी अपनी राय, आलोचकों का मुंह हो जाएगा बंद

0

 नई दिल्ली

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और कमेंटेटर हर्षा भोगले ने तिलक वर्मा के अर्धशतक पूरा ना होने को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। भोगलो का मानना है कि टी20 क्रिकेट में व्यक्तिगत उपलब्धि मायने नहीं रखती है और इस बात से एबी डिविलियर्स सहमत हैं। हर्षा भोगले ने सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या द्वारा छक्का लगाकर मैच जीतने पर चल रहे विवाद पर अपना पक्ष रखा है, जिसके कारण तिलक वर्मा एक रन से अर्धशतक बनाने से चूक गए।

ये घटना भारतीय पारी के 18वें ओवर में हुई, जब हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर मैच जिताया और नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े तिलक वर्मा फिफ्टी नहीं पूरी कर सके। हार्दिक पांड्या के इस फैसले से फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर भी कप्तान की आलोचना करते हुए नजर आए। कई लोगों ने आरोप लगाया कि हार्दिक की वजह से तिलक अर्धशतक पूरा नहीं कर सके।

हर्षा भोगले ने ट्वीट करके लिखा, ''तिलक वर्मा के फिफ्टी नहीं बना पाने को लेकर चल रही बातचीत से उलझन में हूं। ये कोई उपलब्धि नहीं है, शतक के अलावा टी20 क्रिकेट में कोई उपलब्धि नहीं है। हम टीम स्पोर्ट्स में व्यक्तिगत उपलब्धि को लेकर काफी जुनूनी हैं। मुझे नहीं लगता कि टी20 क्रिकेट में 50 के स्कोर को व्यक्तिगत उपलब्धि में गिना जाना चाहिए। अगर आपने तेजी से काफी रन बनाए, तो वही मायने रखती है।''

हर्षा भोगले के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए एबी डिविलियर्स ने लिखा, ''धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद, आखिर में किसी ने तो कहा।'' भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी हार्दिक के छक्के पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी उन्होंने कहा था, ''मुझे लगता है कि वह यह कल्चर सेट करना चाहते हैं कि किसी के माइलस्टोन से फर्क नहीं पड़ता है और टीम सबसे ऊपर है।''

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *