November 29, 2024

मनी लांड्रिंग मामले में मंत्री बालाजी से जुड़ी 30 करोड़ रुपये की जमीन जब्त

0

चेन्नई
 प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग मामले में तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी की भाभी से जुड़ी 2.49 एकड़ जमीन जब्त की है। इस जमीन की कीमत 30 करोड़ रुपये से अधिक है। करूर स्थित संपत्ति का पता ईडी ने बुधवार को तलाशी के बाद लगाया था। इस जमीन को जब्त कर ली गई है।
 

ईडी ने बयान में बताया कि जमीन करूर जिले में सलेम बाईपास पर स्थित है। इसे सेंथिल बालाजी के भाई आरवी अशोक बालाजी की सास पी.लक्ष्मी द्वारा अधिग्रहीत किया गया था। बाद  में, इसे लक्ष्मी ने अपनी बेटी और अशोक की पत्नी निर्मला को उपहार में दे दिया। ईडी ने कहा कि जांच में सामने आया कि पी.लक्ष्मी ने 2.49 एकड़ की यह जमीन अनुराधा रमेश से महज 10 लाख रुपये में हासिल ली।

हालांकि जमीन की वास्तविक कीमत 30 करोड़ रुपये से अधिक है। हालांकि पी. लक्ष्मी के आय स्रोत की जांच में सामने आया कि उनके पास आय का कोई विश्वसनीय साधन नहीं है और जमीन खरीदने के लिए पुराने आभूषण बेचकर 10 लाख जमा करने का उनका दावा खोखला साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *