November 30, 2024

जजों के हुए तबादले

0

बिलासपुर

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने न्यायिक अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव की जिम्मेदारी प्रशांत पाराशर की दी गई है। दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में पदस्थ जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल जाहिद कुरैशी को रायपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। इसी तरह सूरजपुर फैमिली कोर्ट के जज राकेश बिहारी घोरे को बलौदाबाजार में जिला एवं सत्र न्यायाधीश और बेमेतरा फैमिली कोर्ट के जज विजय कुमार होता को दंतेवाड़ा का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।

रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी आदेश के अनुसार ज्यूडिशियल अफसरों में संतोष शर्मा जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर, संतोष कुमार तिवारी प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर, नीलम सिंह बघेल प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंबिकापुर, शहाबुद्दीन कुरैशी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी पाक्सो बलौदा बाजार, हिमांशु जैन अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी पाक्सो कवर्धा, मोना चौहान प्रथम सिविल जज वर्ग एक सीजेएम कोंडागांव, प्रियंका अग्रवाल प्रथम अतिरिक्त जज प्रथम सिविल जज वर्ग एक राजनादगांव, लोकेश कुमार तृतीय सिविल जज वर्ग एक मुंगेली, विरेंद्र सिंह प्रथम सिविल जज वर्ग दो बैकुंठपुर शामिल हैं।

इसी प्रकार न्यायाधीश संघरत्ना भतपहरी का पारिवारिक न्यायालय दंतेवाड़ा स्थानांतरित किए गए हैं। निधि शर्मा तिवारी तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जगदलपुर, उदय लक्ष्मी परमार रजिस्ट्रार छत्तीसगढ़ उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग रायपुर, मधुसुदन चंद्राकर द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश को बलरामपुर रामानुजगंज स्थानांतरित किया गया है।
आदेश में श्रीकांत श्रीवास अष्टम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश को रायपुर जिला न्यायालय, जितेंद्र कुमार ठाकुर सिविल जज वर्ग एक को वर्ग एक व सीजेएम जांजगीर-चांपा, जगदीश राम सिविल जज वर्ग-एक एवं सीजेएम बीजापुर, मोनिका जायसवाल, प्रथम सिविल न्यायाधीश वर्ग-एक एवं सीजेएम बेमेतरा, अनिल कुमार बारा प्रथम सिविल जज वर्ग एक व सीजेएम जगदलपुर, संतोष कुमार महोबिया, प्रथम सिविल जज वर्ग-एक एवं सीजेएम सुकमा, पुष्पलता मारकंडे सिविल जज वर्ग-एक एवं सीजेएम नारायणपुर, कृष्ण कुमार सूर्यवंशी प्रथम सिविल जज वर्ग एक व सीजेएम कोरबा, वंदना वर्मा प्रथम सिविल न्यायाधीश वर्ग- एक एवं सीजेएम कवर्धा स्थानांतरित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *