नागपुर और शहडोल के बीच नई एक्सप्रेस रेल सेवा शुरू होगी
रेलवे मंत्रालय ने जारी किया आदेश
भोपाल
प्रदेश में रेल सुविधाओं का विस्तार करते हुए नागपुर और शहडोल के बीच नई एक्सप्रेस रेल सेवा शुरू की जा रही है। रेलवे मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश प्रसारित कर दिए हैँ।
नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रेल सेवा साप्ताहिक होगी। नागपुर से सोमवार को 11:45 बजे चलेगी और 00:20 बजे शहडोल पहुँचेगी। यह ट्रैन सौंसर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर, जबलपुर, कटनी साउथ और उमरिया स्टेशन पर रुकेगी। शहडोल से मंगलवार को 05.00 बजे नागपुर के लिए रवाना होगी और 18.30 बजे नागपुर पहुँचेगी।
शहडोल नागपुर एक्सप्रेस में जनरल 4, सेकण्ड क्लास के 11, क्लास 3 एसी के 4 मिलाकर 22 कोच होंगे।