September 29, 2024

कलाकारों ने बताए भारत का एक जिम्मेदार नागरिक होने के मायने

0

मुंबई

1947 में ब्रिटिश साम्राज्य से देश को आजादी मिलने की याद में भारत में हर साल 15 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश के रूप में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, भाग्य लक्ष्मी के मोहित मल्होत्रा, रब से है दुआ के करणवीर शर्मा, मीत की आशी सिंह, कुमकुम भाग्य के अभिषेक मलिक, कुंडली भाग्य की सना सैयद, प्यार का पहला अध्याय शिवशक्ति के अर्जुन बिजलानी, प्यार का पहला नाम राधा मोहन की निहारिका रॉय और मैत्री की इशिता गांगुली जैसे जी टीवी के कलाकारों ने भारत के एक जिम्मेदार नागरिक होने के बारे में अपने विचार साझा किए, और इस दिन से जुड़ीं कुछ बेहतरीन यादें ताजा कीं।

जी टीवी के भाग्य लक्ष्मी में विक्रांत का रोल निभा रहे मोहित मल्होत्रा ने कहा स्वतंत्रता दिवस हमें यह याद दिलाता है कि आजादी सिर्फ एक शब्द नहीं है। बल्कि, यह एक विरासत है जिसे हमें संजोकर रखना होगा, इसकी रक्षा करनी होगी और इसे आने वाली पीढ़ियों को सौंपना होगा। रब से है दुआ में हैदर का रोल निभा रहे करणवीर शर्मा ने कहा स्वतंत्रता दिवस का सालाना जलसा जिंदगी के साथ आने वाले अधिकारों और आजादी की याद दिलाता है। यह मुझमें और हर भारतीय के दिल में देशभक्ति का जज्बा जगाता है। मीत में सुमीत का रोल निभा रहीं आशी सिंह ने कहा, मेरे लिए आजादी का मतलब है अपने व्यक्तिगत मूल्यों और विचारों के आधार पर फैसला लेने में सक्षम होना, जो मेरे लिए बहुत मायने रखता है। कुंडली भाग्य में पल्की का रोल निभा रहीं सना सैयद ने कहा, स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में गर्व और आजादी की सामूहिक भावना जगाता है। इस दिन, देश भर के लोग इस मिट्टी से जुड़े होने का आनंद लेते हैं, जिसमें हमारी सांस्कृतिक विरासत की गहरी जड़ें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed