November 29, 2024

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने गृह, कार ऋण दर में 0.20 प्रतिशत तक कटौती की

0

नई दिल्ली

सरकारी स्वामित्व वाले बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने  गृह और कार ऋण पर ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत तक की कटौती की। इसके अलावा बैंक ने प्रसंस्करण शुल्क को मान करने की घोषणा भी की। इस कटौती के साथ गृह ऋण अब मौजूदा 8.60 प्रतिशत की जगह 8.50 प्रतिशत पर उपलब्ध होगा। दूसरी ओर कार ऋण को 0.20 प्रतिशत सस्ता कर 8.70 प्रतिशत कर दिया गया है।

बीओएम ने एक बयान में कहा कि नई दरें 14 अगस्त से प्रभावी हैं।

बैंक ने कहा कि कम ब्याज दरों और प्रसंस्करण शुल्क में छूट के दोहरे लाभ से ग्राहकों को वित्तीय बोझ कम करने में मदद मिलेगी।

ओएनजीसी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ तेल की कम कीमतों, कम उत्पादन के कारण 34 प्रतिशत घटा

नई दिल्ली

तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 34 प्रतिशत गिर गया। तेल की कीमतों में गिरावट और कम उत्पादन के कारण शुद्ध लाभ में कमी हुई। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 10,015 करोड़ रुपये रह गया, जबकि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 15,206 करोड़ रुपये था।

कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की भारत की सबसे बड़ी उत्पादक ओएनजीसी ने पिछले साल कच्चे तेल पर प्रति बैरल 76.49 डॉलर कमाए, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 108.55 डॉलर प्रति बैरल था।

तेल की कीमतें जून, 2022 तिमाही में दुनियाभर में तेजी से बढ़ी थीं, जब रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद आपूर्ति एवं मांग में अनिश्चितता आ गई थी।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का सकल राजस्व 20 प्रतिशत घटकर 33,814 करोड़ रुपये हो गया।

ओएनजीसी ने कहा कि इस दौरान कच्चे तेल का उत्पादन 3.2 प्रतिशत घटकर 46 लाख टन रह गया, वहीं गैस उत्पादन 3.3 प्रतिशत गिरकर 5.04 अरब घन मीटर रहा।

एप्पल की आपूर्तिकर्ता फॉक्सकॉन ने तेलंगाना में अपना निवेश प्रस्ताव बढ़ाकर किया 55 करोड़ डॉलर

हैदराबाद

फिट होंग टेंग लिमिटेड (फॉक्सकॉन) के निदेशक मंडल ने तेलंगाना में 40 करोड़ डॉलर के निवेश को मंजूरी दे दी है। फॉक्सकॉन इंडिया के प्रतिनिधि वी ली ने सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी। कंपनी पहले ही भारत में 15 करोड़ डॉलर के निवेश को मंजूरी दे चुकी है। इस तरह उसका कुल प्रस्तावित निवेश बढ़कर 55 करोड़ डॉलर हो गया है।

ताईवान की फॉक्सकॉन एप्पल की सबसे बड़ी आपूर्तिकर्ता है। फॉक्सकॉन ने  हांगकांग शेयर बाजार को बताया, ''फिट सिंगापुर ने चांग यी इंटरकनेक्ट टेक्नोलॉजी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड को 40 करोड़ डॉलर का पूंजी निवेश करने का प्रस्ताव दिया है।' इस कंपनी की 99.99 प्रतिशत पूंजी हिस्सेदारी फिट सिंगापुर के पास है।

वी ली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा, ''हम बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, तेलंगाना! 40 करोड़ डॉलर की एक और खेप आ रही है।'' वी ली की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री के टी रामा राव ने शनिवार को ट्वीट किया कि नया निवेश प्रस्ताव पहले से ही प्रतिबद्ध 15 करोड़ डॉलर के अतिरिक्त है।

रामाराव ने एक्स पर ट्वीट किया, ''फॉक्सकॉन ग्रुप के साथ हमारी दोस्ती दृढ़ बनी हुई है। हम सभी आपसी प्रतिबद्धताओं को पूरा कर रहे हैं। कुल 55 करोड़ डॉलर (पिछले 15 करोड़ डॉलर को जोड़कर) के निवेश के साथ, फिट तेलंगाना में अपने वादों को पूरा करने के लिए तैयार है। यह एक बार फिर तेलंगाना की गति को साबित करता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *