पुलिस परेड मैदान में स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
कलेक्टर रत्नाकर झा ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया
डिंडौरी
डिण्डौरी जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व धूमधाम, हर्षोल्लास और सम्मानपूर्वक मनाया गया। सोमवार को स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस परेड मैदान डिण्डौरी में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर रत्नाकर झा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। आयोजित कार्यक्रम में विशेष शस्त्र सुरक्षा बल, जिला पुलिस बल, जिला महिला पुलिस बल, होमगार्ड, के परेड कमांडर के नेतृत्व में मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि रत्नाकर झा और पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के द्वारा खुली जीप से परेड का निरीक्षण किया गया। रंग-बिरंगे गुब्बारे खुले आसमान में छोडे गये। आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, नगर पंचायत उपाध्यक्ष महेश पाराशर, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, डीएफओ सलिल गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ सिंह मरकाम, एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रमेश मरावी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डाॅ. संतोष शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, कैलाश चंद्र जैन, दुलीचंद उरैती, नरेन्द्र राजपूत, अशोक अवधिया, प्रभात जैन, अवधराज बिलैया, अविनाश छावड़ा सहित जनप्रतिनधि, अधिकारी कर्मचारी, शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र-छात्राए उपस्थित थे।
देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंज उठा मैदान
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा. विद्यालय डिंडौरी, कन्या कस्तूरबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडौरी, सरस्वती ज्ञान मंदिर प्राचीन डिंडौरी, राजूषा उ.मा.वि. डिंडौरी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी, कन्या शिक्षा परिसर डिंडौरी, मदर टेरेसा उ.मा. विद्यालय डिंडौरी, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डिंडौरी के छात्र-छात्राओ के द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमुदाय का मनमोह लिया। जिससे कार्यक्रम स्थल तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा। आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किये गए देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जमकर प्रशंसा की गई। कलेक्टर झा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के लिए छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया।
उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया
कलेक्टर रत्नाकर झा ने 15 अगस्त के मुख्य समारोह में एसडीएम बलवीर रमण, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, लेखा अधिकारी जिला पंचायत शरद मरावी, सहायक कोषालय अधिकारी मोहित मरावी, खण्ड पंचायत अधिकारी राजकुमार मरावी, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन अमित उईके, प्रबंधक ई-गवर्नेंस दीपक साहू, स्टेनो कलेक्टर कृपाल सिंह गौतम, आरक्षक सुश्री गौरी पटेल, प्रधान आरक्षक महादेव परते, सहायक उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एस.के. द्विवेदी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक ब्रजभान गौतम, पंचायत समन्वयक अधिकारी विनय पटेल, सहायक ग्रेड-3 विकास कुमार सिंद्राम, प्रधान आरक्षक निर्मल कुमार धुर्वे, पटवारी आनंद कुमार डेहरिया को शासकीय दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कलेक्टर झा ने बोर्ड परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, असीम खान, शामिया सिद्द्धिकी, सागर साहू और कु. प्रीति धुर्वे को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।