October 1, 2024

अपने जन्मदिन पर अरविंद केजरीवाल ने अपने जिगरी मनीष को कुछ यूं किया याद

0

नईदिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने जन्मदिन पर सरकार में उनके सहयोगी रहे मनीष सिसोदिया को याद करते दिखे। शराब घोटाले मामले में जेल में बंद सिसोदिया को याद करते हुए भावुक केजरीवाल ने कहा कि हम भारत में जन्म लेने वाले हर बच्चे को अच्छी शिक्षा न देने का हर संभव प्रयास करेंगे। सुबह से केजरीवाल को लोग सोशल मीडिया के माध्यम से जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। केजरीवाल ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते सबको धन्यवाद दिया।

जन्मदिन पर मनीष सिसोदिया को किया याद

सीएम केजरीवाल ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज मेरा जन्मदिन हे। कई लोग अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! लेकिन मुझे मनीष की याद आती है, वह झूठे मामले में जेल में है, आइए आज हम सब प्रतिज्ञा करें – कि हम भारत में जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करेंगे। वही मजबूत भारत की नींव रखेगा। इससे भारत को नंबर 1 बनाने के हमारे सपने को साकार करने में मदद मिलेगी। इससे मनीष भी खुश होंगे।'

पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई
सीएम केजरीवाल को दिल्ली के एलजी समेत देशभर के तमाम नेता जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट करके उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा, 'दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई, उनके दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।' दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं।'

बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल आज 55 साल के हो गए। केजरीवाल का जन्म हरियाणा के भिवानी में 16 अगस्त 1968 को हुआ था। वह आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *