September 30, 2024

राहतगढ़ में स्थापित होगी सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा, बनेगा पार्क – परिवहन मंत्री राजपूत

0

भोपाल

सागर जिले के सुरखी क्षेत्र में सामाजिक समरसता के तहत सभी वर्गों का क्रमबद्ध सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को क्षत्रिय कुर्मी समाज का सम्मान समारोह का आयोजन होटल रॉयल पैलेस में हुआ। सम्मेलन के दौरान राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि 5 लाख रुपए की लागत से राहतगढ़ में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके लिए स्थान का चयन भी हो चुका है।

एक एकड़ में पार्क का निर्माण भी किया जाएगा। हाल में ही राहतगढ़ में बने स्टेडियम का नामकरण भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर किया गया है। उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा मेरा परिवार है। मेरा राजनीतिक सफर सुरखी से शुरू हुआ है। मेरा संकल्प है कि जीवन पर्यन्त सुरखी क्षेत्र की जनता की सेवा करूंगा। मंत्री राजपूत ने कहा कि 50 साल तक राज करने वालों ने सभी वर्गों के एक मंच पर सम्मानित करने का काम नहीं किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हर किसान को सम्मान स्वरूप 12 हजार रुपए किसान सम्मान निधि दी जा रही है। 600 रुपए वृद्धापेंशन मिल रही है, जिसको बढ़ाकर 1000 किया जाएगा।

कुर्मी पटेल समाज के महापुरूषों को मिला सम्मान : पटेल

राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कुर्मी पटेल समाज के महापुरूषों को सम्मान दिया है। सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे बड़ी प्रतिमा के रूप में हो या सरदार पटेल के नाम से देश भर की सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क औषधि वितरण योजना के रूप में। जो हमारे समाज का सम्मान और गौरव सरदार पटेल के जन्म दिवस को प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के उत्थान के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

पटेल क्षत्रिय कुर्मी समाज के सम्मेलन में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत तथा सभी अतिथियों और क्षत्रिय कुर्मी समाज के नागरिकों ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर समस्त क्षत्रिय कुर्मी समाज ने खड़े होकर अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, डॉ. वीरेन्द्र पाठक, संयोजक शैलेन्द्र श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष अमित राय, कमल पटैल, गोविंद सिंह बटयावदा उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *