September 30, 2024

एबी डी विलियर्स ने चुनी वर्ल्ड कप 2023 की टॉप-4 टीमें, कहा- निश्चित रूप से भारत…

0

 नई दिल्ली

साउथ अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि मेजबान भारत समेत इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचेगी। वहीं इसके अलावा उन्होंने उन दो टीमों के नाम भी बताए हैं जो वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में कदम रख सकती है। वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में दो महीने से भी कम का समय रह गया है। इस आईसीसी मेगा इवेंट का पहला मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं खिताबी जंग 19 नवंबर को इसी मैदान पर होगी। टीम इंडिया इंडिया अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी।
 

अपने यूट्यूब चैनल पर सवाल-जवाब के सत्र में एबी डी विलियर्स ने वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने वाली टीम को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा 'निश्चित रूप से, भारत…मुझे लगता है कि वे वहां दोबारा जीत हासिल करेंगे। यह एक फेरी टेल विश्व कप होने जा रहा है। भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया तीन बड़ी टीमें सेमीफाइनल में होगी। फिर मैं दक्षिण अफ्रीका के साथ जाना चाहता हूं, हालांकि पाकिस्तान के पास भी अच्छा मौका है। तो चौथी टीम दक्षिण अफ्रीका होगी।'

उन्होंने आगे कहा 'मैं वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए तीन गैर-उपमहाद्वीप टीमों के साथ गया हूं, जो बहुत जोखिम भरा है। लेकिन मैं इस पर कायम रहूंगा क्योंकि मुझे लगता है कि विकेट अच्छे होंगे। मुझे नहीं लगता कि विश्व कप में टूर्नामेंट के दौरान खराब विकेट देखने को मिलेंगे।' डी विलियर्स ने कहा कि अगर भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला होता है तो उन्हें अच्छा लगेगा, मगर साथ ही वह यह भी चाहते हैं कि उनकी साउथ अफ्रीका की टीम खिताबी जंग का हिस्सा बने।

मिस्टर 360 ने कहा 'इंग्लैंड और भारत फाइनल में होंगे। अगर उनका आमना-सामना फाइनल में होता है तो मुझे लगता है कि यह शानदार होगा। हालांकि मैं वास्तव में चाहता हूं कि मेरे दक्षिण अफ़्रीकी लड़के वहां हों। मुझे नहीं लगता कि यह उनके लिए आसान होगा, लेकिन कभी भी ना नहीं कहो। यह विश्व कप है जिसमें दक्षिण अफ्रीका से सबसे कम उम्मीदें हैं, और यह उनके लिए अच्छा हो सकता है। वे बहुत प्रतिभाशाली हैं और बहुत कम आंकी गई टीम हैं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *