September 30, 2024

10वीं पास युवाओं के लिए राजस्थान में बंपर भर्तियां, 29000 वेतन

0

 जयपुर

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन पोस्ट ऑफिस ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए राजस्थान में 2031 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

इसमें शामिल होने के लिए दसवीं पास उम्मीदवार इंडियन पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर 23 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

सैलरी

भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 10 हजार रुपए से लेकर 29 हजार 380 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही अपने सर्किल से संबंधित ऑफिशियल भाषा एक विषय के रूप में पढ़े हुए होना चाहिए।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानी 23 अगस्त को 18 वर्ष से कम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इस अभियान के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए का भुगतान करना होगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का सिलेक्शन दसवीं के अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा। हालांकि फाइनल पोस्टिंग से पहले उम्मीदवारों के डॉक्युमेंट्स वेरिफाई किए जाएंगे। फिर पात्र उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई

  •     अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
  •     इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  •     फिर उम्मीदवार रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
  •     अब उम्मीदवार जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  •     इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  •     अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें।
  •     इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें।
  •     अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *