युवक की जयपुर रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक मौत, कटा हुआ हाथ, लहूलुहान हालत में भागता हुआ आया अंदर
जयपुर
राजस्थान की राजधानी जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार तड़के साढ़े तीन बजे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। रेलवे पुलिस के अनुसार लहूलुहान हालत में एक युवक स्टेशन के अंदर भागते हुए आ कर टिकट खिड़की के पास गिर गया। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। युवक के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान नागौर निवासी भवराराम के रूप में हुई है। युवक की इस तरह हुई मौत से सनसनी फैल गई। टिकट खिड़की पर बैठे कर्मचारी और एक यात्री ने पुलिस को बताया कि युवक भागता हुआ अंदर आया। उसका दाहिना हाथ धड़ से अलग था। उसका कटा हुआ हाथ थोड़ी दूर सड़क पर पड़ा हुआ था, जिसे कुत्ते नोच रहे थे, जिसे बाद में पुलिसकर्मियों ने भगाया। लोगों ने हाथ को सुरक्षित स्टेशन के अंदर रख दिया, जिसे बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस और चिकित्साकर्मी अपने साथ ले गए।
फिलहाल पुलिस यह पता करने में जुटी है कि युवक का हाथ अलग होकर मौत का कारण हिट एंड रन है या फिर किसी ने उस पर हमला किया है। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में तो युवक भागता हुआ नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रही है। रेलवे पुलिस थाना अधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। स्टेशन के बाहर सड़क पर खून पड़ा है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।