September 30, 2024

मूसलाधार बारिश के बीच श्रद्धालुओं ने किया रुद्राभिषेक

0

जबलपुर.

गृहस्थ संत पंडित तरुण चौबे महाराज के सान्निध्य में कचनार सिटी में शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे विशाल महा रुद्राभिषेक कार्यक्रम मेंशुक्रवार को मूसलाधार बारिश के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु रुद्राभिषेक और पूजन अर्चन करने के लिए पहुंचे। भारी बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजन अर्चन किया इस दौरान क्षेत्रीय सांसद राकेश सिंह और अन्य लोग भी पूजन में शामिल हुए। सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा जिला महामंत्री पंकज दुबे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने परिवार सहित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान धार्मिक गीतों और भजनों ने कार्यक्रम ने भक्ति भाव को चरम पर पहुंचाया। हर हर महादेव के जय घोष के बीच पार्थिव शिवलिंग तिलवारा घाट में विसर्जन के लिए ले जाए गए । तरुण महाराज के साथ भजनों पर श्रद्धालु झूमे और शिव भक्ति में सराबोर हुए। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया। अपने माता-पिता के साथ रुद्राभिषेक करने पहुंचे नन्हे बच्चे भी इस भक्ति कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहे। जय मातेश्वरी परिवार के तत्वावधान में चल रहे महा रुद्राभिषेक कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है इस वर्ष दो श्रावण मास में यह दूसरा रुद्राभिषेक है जबकि इससे पहले 20 से अधिक रुद्राभिषेक कार्यक्रम हो चुके हैं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के अलावा सभी राजनीतिक दलों के बड़े नेता विधायक सांसदभी अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। इससे पूर्व अधारताल में धनी की कुटिया के पास हुए रुद्राभिषेक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, महाधिवक्ता रहे राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा सहित कई अन्य बड़े नेताओं ने गुरु महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *