September 29, 2024

वीरेंद्र लोधी उम्मीदवार घोषित होने के बाद पहुंचे कार्यालय, पदाधिकारियों ने किया स्वागत

0

बंडा
वीरेंद्र लोधी को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उनके समर्थकों में उत्साह है। लोधी अपने समर्थकों के साथ जिला भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पहुंचे, जहां पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष सहित पार्टी के पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया। उसके बाद वीरेंद्र लोधी नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के यहां पहुंचे, जहां उनका उन्होंने स्वागत किया। इसके बंडा के पूर्व विधायक हरवश सिंह राठौर के निवास पर पहुंचकर बीजेपी उम्मीदवार वीरेंद्र लोधी ने मुलाकात की।

 

मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। सागर जिले की बंडा विधानसभा सीट से वीरेंद्र सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया गया है। वीरेंद्र लोधी पेशे से शासकीय शिक्षक हैं। लोकसभा से सांसद रहे शिवराज लोधी के बेटे वीरेंद्र लोधी हैं। बंडा विधानसभा लोधी बाहुल्य है, यहां लोधी समाज की करीब 50 हजार मतदाता हैं। कांग्रेस से अभी तरवर लोधी विधायक हैं।

टिकट मिलने पर भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र लोधी ने पार्टी का किया धन्यवाद
भाजपा ने मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों की सूची जारी की। सूची में नाम आने के बाद  बीजेपी उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह लोधी ने पार्टी और संगठन के नेताओं का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि हम जैसे छोटे कार्यकर्ता पर बीजेपी ने विश्वास जताया, पार्टी का आदेश होगा तो पद से इस्तीफा दूंगा। मुझे क्षेत्र की जनता पर विश्वास था, जितने भी सर्वे हुए उसने मुझे लगभग जनता ने प्रेम और स्नेह दिया। मुझे पूर्ण विश्वास था कि पार्टी सर्वे के आधार पर टिकट देगी।

साल 2008 में वीरेंद्र लोधी के बड़े भाई को बनाया था उम्मीदवार
मध्यप्रदेश में 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में बंडा विधानसभा सीट से वीरेंद्र लोधी के भाई राम रक्षपाल सिंह लोधी को बीजेपी से प्रत्याशी बनाया था। त्रिकोणीय मुकाबला के चलते वीरेंद्र लोधी के भाई 3300 वोट से विधानसभा का चुनाव हार गए थे। कांग्रेस के नारायण प्रजापति ने उन्हें शिकस्त दी थी। वर्तमान में कांग्रेस से तरवर सिंह लोधी बंडा से विधायक हैं। पूर्व सांसद शिवराज सिंह लोधी के परिवार की लोधी समाज में स्वीकारिता कहीं अधिक है। कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों से लोधी समाज का प्रत्याशी होने की स्थिति में बीजेपी का पढला कहीं भारी रह सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *