September 29, 2024

कार्यकर्ताओं के साथ रात में खुद तोमर, हितानंद ने लगाए झंडे

0

ग्वालियर

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की सफलता के लिए केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने ग्वालियर पहुंचते हुए मोर्चा संभाल लिया है। बैठक की तैयारियों के सिलसिले में स्थानीय पार्टी नेताओं के साथ बैठकों के दौर से फारिग होने के बाद यह दोनों वरिष्ठ नेता सीधे मैदान में उतरते हुए शहर की सड़कों और चौराहों पर पार्टी के झंडे, बैनर लगाने पहुंच गए।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को संगठन के साधारण कार्यकर्ता की तरह काम करते देख स्थानीय नेता-कार्यकर्ताओं में जोश गया, जिसका असर भी दिखाई दिया। इससे पहले केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर और संगठन महामंत्री श्री शर्मा ने प्रदेश कार्यसमिति की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं से कहा कि इसके लिए जिसे जो जवाबदेही सौंपी गई है, वे उसे पूरी लगन और निष्ठा से निभाएं।  इस बैठक में जो अतिथि आ रहे वे सभी आप लोगों के अच्छे व्यवहार और व्यवस्थाओं से प्रसन्न होकर जाएं।

 तोमर ने कहा कि ग्वालियर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 7 वर्ष बाद हो रही है, जिसमें विधानसभा चुनाव में पार्टी का परचम फहराने की रणनीति पर मंथन किया जाएगा। उन्होंने विभिन्न समितियों के प्रमुख कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि आप सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें ताकि बैठक को सफल बनाया जा सके।

संगठन महामंत्री श्री शर्मा ने कहा कि ग्वालियर में होने जा रही इस बैठक का संदेश पूरे प्रदेश में जाना चाहिए। यह जिम्मेदारी जिले के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि प्रदेश कार्यसमिति बैठक के लिए शहर की सड़कों और प्रमुख चौराहों को होर्डिंग, बैनर और झंडियों से सजाते हुए इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए प्राण पण से जुट जाएं। इसी कड़ी में इन दोनों नेताओं ने झांसी रोड और विवेकानंद चौराहे पर खुद पार्टी के झंडे लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *