November 28, 2024

सेविंग अकाउंट पर अब मिलेगा ज्यादा मुनाफा, इस बैंक ने दिया बड़ा तोहफा

0

नई दिल्ली

प्राइवेट सेक्टर के RBL बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट वाले ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक RBL बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज दर में 50 आधार अंक (बीपीएस) तक बढ़ोतरी की है। ये नई दरें आज यानी 21 अगस्त 2023 से लागू हैं। किस रकम पर कितना ब्याज: सेविंग अकाउंट में 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 4.25% का ब्याज मिलेगा। वहीं, 1 लाख रुपये से ज्यादा और 10 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 5.50% का ब्याज दिया जाएगा। RBL बैंक 10 लाख रुपये से ज्यादा और 25 लाख रुपये तक की रकम पर 6.00% ब्याज देगा। 25 लाख रुपये से 3 करोड़ रुपये तक की रकम पर ब्याज दर में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। ब्याज की दर 7% से बढ़कर अब 7.50% कर दी गई है।

बता दें कि ब्याज का भुगतान/जमा प्रत्येक वर्ष त्रैमासिक आधार पर 30 जून, 30 सितंबर, 31 दिसंबर और 31 मार्च को ग्राहक के खाते में किया जाता है। सेविंग अकाउंट से कम हुआ रुझान: बीते कुछ समय से सेविंग अकाउंट की ब्याज दर एफडी के मुकाबले कम हुआ है। एफडी की ब्याज दरें बढ़ने से ग्राहक इस ओर रुख कर रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक बचत खाते और एफडी की ब्याज दरों में अंतर तीन साल के उच्च स्तर यानी 260 आधार अंक पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2022 में यह अंतर 220 और वित्त वर्ष 2021 में 230 आधार अंक था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *