November 29, 2024

प्रदेश को मिलेगी छठवें एयरपोर्ट की सौगात, CM करेंगे शिलान्यास

0

दतिया
मध्य प्रदेश मे साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावी साल होने के कारण राज्य के लोगों को कई सौगात मिली है। जल्दी ही राज्य को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। राज्य में 6वां एयरपोर्ट बनने जा रहा है। इसका शिलान्यास राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे। राज्य को 6वें एयरपोर्ट की सौगात मिलना राज्य के लिए बड़ी बात मानी जा रही है।

कहां बनने जा रहा एयरपोर्ट
राज्य का छठवां एयरपोर्ट दतिया जिले में बनाया जाएगा। इसका शिलान्या सोमवार को सीएम और ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे। दतिया में एयरपोर्ट बन जाने के बाद यह शहर देश के कई बड़े शहरों से जुड़ जाएगा, जिससे लोगों को आने-जाने में आसानी हो जाएगी। दतिया एयरपोर्ट शुरू होने के बाद सबसे पहली फ्लाइट खजुराहो के लिए शुरू की जाएगी। दतिया में हवाई पट्टी निर्माण के बाद यहां 19 सीटर एयरक्राफ्ट सा संचालन शुरू किया जाएगा। इस हवाई पट्टी का निर्माण हो जाने के बाद दतिया जिले के अलावा राज्य के दूसरे जिलों को भी इससे फायदा मिलेगा।

24 अप्रैल को सीएम ने की थी घोषणा
बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसी साल अप्रैल में दतिया हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में बदलने का ऐलान किया था। 24 अप्रैल को सीएम पीतांबरा प्रकट्योत्सव में शामिल होने के लिए दतिया आए थे। इसी दौरान उन्होंने यह ऐलान किया था। उनके ऐलान के चार महीने बाद ही एयरपोर्ट का शिलान्यास किया जा रहा है।

दतिया में एयरपोर्ट बनने के बाद आसपास के जिलों के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा। लोगों को एमपी के दूसरे राज्यों में आने-जाने में आसानी होगी, इसके साथ ही देश के दूसरे राज्यों में भी आवागमन आसान हो जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *