ग्वालियर सहित 25 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
ग्वालियर
ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में अगले 2 से 3 दिन तक मानसून सिस्टम एक्टिव रहेगा। संभाग के जिलों में कहीं मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के बाकी जिलों में धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। हल्की बारिश हो सकती है।
भोपाल में सुबह फुहार पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को ग्वालियर, सागर समेत 25 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि अभी साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिम-उत्तर हिस्से में है। इसके वजह से 24 घंटे में कई जिलों में मध्यम से भारी और हल्की बारिश हुई। मंगलवार को यह सिस्टम उत्तर से आगे बढ़कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहुंच जाएगा। इससे ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में अगले दो-तीन दिन तक मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी।