November 29, 2024

जयपुर में 23 अगस्त को पानी की सप्लाई 6 घंटे रहेगी बंद

0

जयपुर

राजस्थान की राजधानी जयपुर में कल 23 अगस्त को पानी की सप्लाई बंद रहेगी। अधिकांश इलाके में पानी सप्लाई नहीं होगा. बीसलपुर इंटेक पम्पिंग स्टेशन के पास से गुजर रही 33 केवी की लाइन के पुराने पोल को बदलने का काम होगा। इसके चलते 6 घंटे पावर कट रहने के कारण पंप हाउस से पानी आगे नहीं भेजा जा सकेगा। इसका असर जयपुर शहर के 90 फीसदी इलाकों में रहेगा। बता दें दो महीने पहले भी शट डाउन किया गया था।

जलदाय विभाग ने अलर्ट जारी किया

शटडाउन को देखते हुए जलदाय विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को पानी का पर्याप्त स्टॉक रखने की सलाह दी है। पम्पिंग स्टेशन पर 23 अगस्त को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक पावर सप्लाई नहीं होगी। इस कारण पम्पिंग स्टेशन से जयपुर सप्लाई होने वाला पानी नहीं आएगा। जयपुर शहर में 23 अगस्त को शाम को होने वाली 90 फीसदी एरिया में सप्लाई प्रभावित रहेगी।

इन इलाकों में रहेगा असर

जलदाय विभाग के अधिकारियों के अनुसार 23 अगस्त को जयपुर के प्रताप नगर, सांगानेर, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, मानसरोवर, सिविल लाइन्स, ज्योति नगर, बरकत नगर, महेश नगर, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, चारदीवारी एरिया, खो-नागोरियान, जगतपुरा, जवाहर नगर, आदर्श नगर, इंदिरा गांधी नगर, जामडोली, बापू नगर, दुर्गापुरा, संजय नगर, ऑफिसर्स कैंपस, बनी पार्क समेत कई इलाकों में पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी। राजधानी जयपुर में बीसलपुर परियोजना से फिलहाल में 5.30 लाख घरों में पानी सप्लाई किया जाता है। जयपुर में 90 फीसदी आबादी बीसलपुर बांध के पानी पर ही निर्भर है।
 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *