November 29, 2024

युवा यदि नशे की लत में पढ़ जाए तो नि: संदेह कल उसका खराब हो जाएगा, नशे से दूर रहना जरुरी है : डीएसपी ललित

0

रायपुर

गुरुकुल महिला महाविद्यालय में आयोजित हैलो जिंदगी नशे को छोड़ो जिंदगी से नाता जोड़ो कार्यक्रम में पहुंचे डीएसपी ललित मेहर ने कहा कि आज के युवा कल के भविष्य है, हमारे युवा यदि इस नशे की लत में पढ़ जाए तो नि: संदेह कल हमारा खराब हो जाएगा। उन्होंने इस दौरान युवा को विभिन्न प्रकार के नशे से दूर रहने व इसके दुष्परिणाम के बारे में बारीकी से जानकारी दी।

शासी निकाय के अध्यक्ष अजय तिवारी ने महाविद्यालय के छात्रों को इस नशे से दूर रहने की बात कही और कहा आप  पहले अपने को जागरूक करो फिर, अपने आस पास के लोगो को जागरूक करे। राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं को जागरूक करते हुए संदेश दिया। आइए हम सब मिलकर यह शपथ लेते हैं की हम अपने आसपास नशा नहीं करने देंगे यह केवल रायपुर पुलिस की जिम्मेदारी  नहीं हम सब की जिमेदारी है।

प्रोग्राम आफिसर रात्रि लहरी ने बताया कि आइक्यूएसी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती जी के तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके हुआ और अतिथियोंं का पौधा देकर स्वागत किया गया। मुख्य वक्ता के रुप में डीएसपी ललिता मेहर,दिव्य शर्मा व उनकी टीम उपस्थिति थी। इस अवसर पर मनदीप सिंह, सुनीता चंसोरिया, प्राचार्य डॉ सन्ध्या गुप्ता, महाविद्यालय के प्राध्यापक व छात्राएं उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *