November 29, 2024

छिंदवाड़ा में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम 24 अगस्त को

0

मुख्यमंत्री चौहान स्वरोजगार योजनाओं के लाभान्वितों को हितलाभ वितरण करेंगे
8 लाख से अधिक को 5 हजार करोड़ से ज्यादा की ऋण राशि का होगा वितरण

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 24 अगस्त को छिंदवाड़ा में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत  लाभान्वित हुए 8 लाख से अधिक हितग्राहियों को 5 हजार करोड़ से अधिक  की ऋण राशि का प्रतीकात्मक वितरण करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही सभी जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम भी होंगे। कार्यक्रम का सभी जिलों में सजीव प्रसारण भी होगा।

उद्योग आयुक्त एवं सचिव एमएसमएमई पी. नरहरि ने बताया कि प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 3 रोजगार दिवस कार्यक्रमों का आयोजन कर 13 लाख 63 हजार 120 युवाओं को 7698 करोड़ 87 लाख रूपये की ऋण राशि तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 में 5 रोजगार दिवस कार्यक्रमों में 30 लाख 64 हजार 235 युवाओं को 22777 करोड़ की ऋण वितरण की जा चुकी है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 24 मई 2023 को उमरिया में रोजगार दिवस कार्यक्रम में प्रदेश के 2 लाख 22हजार 647 युवाओं को विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में लाभान्वित कर 2114 करोड़ 47 लाख की ऋण राशि वितरित की गयी थी, इस प्रकार अभी तक आयोजित किये जा चुके सभी रोजगार दिवस कार्यक्रमों के माध्यम से 46 लाख से अधिक युवाओं को 32 हजार करोड़ से अधिक की ऋण राशि बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराकर स्वरोजगार से जोड़ा गया है। आगामी 24 अगस्त को छिंदवाड़ा में होने वाले रोजगार दिवस कार्यक्रम में केन्द्र और राज्य शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत 8 लाख से अधिक लाभान्वित हितग्राहियों को लगभग 5 हजार करोड़ से अधिक की ऋण राशि का वितरण कर स्व-रोजगार से जोड़ा जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *