रांची समेत कई शहरों में ED की रेड, भाजपा नेता अभिषेक झा के घर पर भी छापेमारी
रांची
झारखंड के कई शहरों में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम शराब मामले में छापेमारी कर रही है। टीम रांची, दुमका, देवघर, गोड्डा, जामताड़ा सहित 20 जगह छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी झारखंड राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, उनके बेटे रोहित उरांव, नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह और शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और उनके करीबियों से संबंधित ठिकानों पर चल रही है। इसके अलावा देवघर के जमीन कारोबारी और बीजेपी नेता अभिषेक झा के यहां भी रेड चल रही है। शराब मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यह छापेमारी की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पूरी छापेमारी शराब मामले में की जा रही है। अभिषेक झा पूर्व मुख्यमंत्री बिनोदानंद झा के पोते हैं। रांची के हरमू में योगेंद्र तिवारी के घर और दुमका महिजाम के फार्म हाउस में भी टीम रेड कर रही है। रांची में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के यहां भी ईडी की टीम पहुंची है। मंत्री के बेटे योगेंद्र तिवारी शराब कारोबारी के पार्टनर हैं। नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह के यहां भी टीम पहुंची है। इसके अलावा रांची के बड़े कारोबारी श्रवण जालान के ठिकाने पर भी ईडी टीम ने छापा मारा है।
सुबह-सुबह निकली टीम
छापेमारी के लिए ईडी की टीम सुबह-सुबह निकली। रिपोर्ट के अनुसार, 32 ठिकानों पर एजेंसी की छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ वाले सिंडिकेट को लेकर झारखंड में रेड की जा रही है। दुमका में शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के कार्यालयों, करीबियों और परिजनों के यहां छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है कि तनिष्क शोरूम और तिवारी ऑटोमोबाइल योगेंद्र तिवारी के करीबियों के हैं, यहां टीम रेड कर रही है। रेड के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।