पावस प्रसंग (वर्षा ऋतु आधारित शास्त्रीय कार्यक्रम) एवं ‘सांझ’ (एक शाम तृतीय लिंग समुदाय के नाम )
प्रतिवर्षानुसार वर्षा ऋतु पर आधारित शास्त्रीय नृत्य संगीत (मेघधुन बांसुरी तबला जुगलबंदी, मेघ मल्हार कत्थक, वायलिन वादन, शहनाई वादन, पियानो वादन तथा भरतनाट्यम, ओडिसी) की तीन दिवसीय पावस प्रसंग दिनांक 23 से 25 अगस्त 2023 तथा तृतीय लिंग समुदाय को सांस्कृतिक प्रोत्साहन एवं कला प्रदर्शन हेतु मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ‘सांझ’ दिनांक 26 अगस्त 2023 को मुक्ताकाशी मंच, महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर, सिविल लाईन्स, राजभवन के पास घड़ी चौक, रायपुर में संध्या 07 बजे से आयोजित की जा रही है।